Skip to main content

साहस जोखिम

  • भारतीय वायु सेना में साहस को निभाने की लंबे समय से परम्परा रही है। चाहे वह हिमालय की प्रभावशाली ऊँचाई हो अथवा समुद्र की रहस्यमयी गहराइयॉ, खुला आसमान अथवा गुफाओ की बंद संकीर्ण सीमा हो, भा.वा.से के वायु योद्धाओं ने इन सभी क्षेत्रों की साहसिक गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य किया है। प्रांरभिक रूप से साहस मिलिट्री प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण अंग है। इससे विषम परिस्थितियो में उद्देश्य, निर्णय लेने, साहस और ढृढता को बढाने में सहायता मिलती है। साहसिक गतिविधि या क्षमताओं एवं नेतृत्व गुणों में वृद्धि करती है, जो की शांति एवं युद्ध के दौरान दिन प्रतिदिन के कार्यो हेतु यह आवश्यक है।
  • भा.वा.से वायु योद्धाओं के मध्य साहसिक गतिविधियों को बढाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है। यह हवा, जल एवं स्थल पर खेले जाने वाले खेलो के वृहत्तम रूप का निर्वाह करता है। प्रत्येक व्यक्ति में संभवत: साहसिक गतिविधियों को बाहर निकालने की अंतनिर्हित आवश्यकता होती है। जब वह पीछे मुडकर देखता है तो इस उत्साह की आवश्यकता पड़ती है जो साहस के नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए आवश्यक है,सभ्यता के इतिहास में अमिट छाप छोड सके।
  • अल्प सेवा अवधि के दौरान कार्मिक की छिपी क्षमताओं को खोजना एवं उन्हे सक्षम बनाना, ऐसा प्लेटफार्म भा.वा.से प्रदान करती है। जैसे सेवा बढ़ती है आप इन यादो को शेयर करते है एवं सीखते है और संस्मृति बढ़ती जाती है। भा.वा. से ऐसे अदभुत अनुभवों को बढ़ाती है। मुख्य रूप से ऐसे इस्ट्रूमेंट बने जिससे प्रतिभा को पोषित एवं चेनेलाइजिंग करने में सहायता मिल सके और युवा की छिपी क्षमताओं को बाहर निकाला जा सके।
  • वायु सेना में एक वायु योद्धा के रूप में, आप अपने साहसिक कार्य को सक्रिय कर सकते हैं और किसी भी एयरो/स्थलीय/जल क्रीड़ा में भाग लेने का आनंद ले सकते हैं।
Upload Inner Image
Adventure
facebook
youtube
linkedin
twitter
instagram
snapchat
game
पूछताछ करें