- स्थायी कमीशन
- स्थायी कमीशन का तात्पर्य वायु सेना में सेवानिवृत्ति तक का कैरियर। स्थायी कमीशन प्राप्त अफसर अधिवर्षिता की आयु तक सर्विस में रह सकता है।
- शार्ट सर्विस कमीशन
- शार्ट सर्विस कमीशन का तात्पर्य वायु सेना में सीमित अवधि तक की सर्विस से हैं। कमीशन प्राप्त करने की तारीख से उड़ान शाखा में 14 वर्ष की अवधि तक की सर्विस। ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) तथा ग्राउंड ड्यूटी(गैर-तकनीकी) शाखाओं में 10 वर्ष की अवधि तक । सर्विस /रिक्तियों , उपयुक्तता, मेरिट, इच्छा तथा सर्विस अपेक्षाओं के अधीन 4 वर्षों का विस्तार दिया जा सकता है।
- एसएससी अधिकारी पेंशन के अनुदान के हकदार नहीं हैं।
Upload Inner Image