Skip to main content

उड़ान शाखा

  • निम्नलिखित में से किसी एक के जरिए अभ्यर्थी भारतीय वायु सेना के उड़ान शाखा में शामिल हो सकता है :-
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) भर्ती।
  • जिन अभ्यर्थियों ने 10+2 सफलतापूर्वक पूरा किया है वे एनडीए के जरिए भर्ती हो सकते है। 
  • अपेक्षित अर्हताओं का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है :-
एंट्री/प्रवेश राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एन डी ए)
प्रवेश भर्ती प्रबंधनकर्ता संघ लोक सेवा आयोग(यू पी एस सी)
लिंग पुरुष और महिला
कमीशन का प्रकार स्थाई कमीशन
अर्हता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता  भौतिकी, रसायन और गणित के साथ 10+2 (12 वीं में पढने वाले अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है) ।  
आयु सीमा प्रशिक्षण शुरु होने की तारीख तक 16½ से 19½ वर्ष
विज्ञापन https://www.upsc.gov.in (संभावित मई और दिसम्बर)
विज्ञापन जारी कर्ता संघ लोक सेवा आयोग
प्रशिक्षण केन्द्र राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
अभ्यार्थी की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
  • सी डी एस ई एंट्री/प्रवेश
  • संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सी डी एस ई) में वे अभ्यर्थी प्रवेश पा सकते है जो स्नातक सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद सशस्त्र सेना (भारतीय वायु सेना सहित) में ज्वाइन करने के इच्छुक है। सी डी एस ई एंट्री/प्रवेश के माध्यम से उम्मीदवार निम्नलिखित विवरण  के अनुसार उड़ान शाखा में ज्वाइन कर सकते हैः-
शाखा श्रेणी/हेड विवरण
उड़ान लिंग पुरुष
कमीशन का प्रकार स्थाई कमीशन
आयु प्रशिक्षण शुरु होने की तारीख तक 20 से 24 वर्ष (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस(सी पी एल धारको) के लिए 2 वर्ष की अतिरिक्त छूट)
विज्ञापन अनुसूची https://www.upsc.gov.in/ (संभावित मई और दिसम्बर)
विज्ञापन जारीकर्ता संघ लोक सेवा आयोग
प्रशिक्षण केंद्र वायु सेना अकादमी
अभ्यार्थी की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शैक्षणिक योग्यता  
  • स्नातक/बी ई/बी टेक डिग्री धारक जिन्होंने 10+2 स्तर पर भौतिक और गणित विषयों के साथ पास किया हो।
  • विद्यार्थी जो अंतिम वर्ष/समेस्टर में शामिल हो चुके है वह भी आवेदन कर सकते है बशर्ते कि पिछले समेस्टर में उनका कोई पेपर बाकी न हो/ न ही कोई बैकलॉग हो।
  • वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (एएफकैट) भर्ती।
  • जिन अभ्यर्थियों ने मान्ताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक सफलतापूर्वक पूरा किया है वे एएफकैट के जरिए भर्ती हो सकते है। अपेक्षित अर्हताओं का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है :-
शाखा श्रेणी/ शीर्ष विवरण
उड़ान लिंग पुरुष एवं महिला
कमीशन के प्रकार पुरुषों एवं महिलाओं के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी)
आयु सीमा प्रशिक्षण के प्रारंभ होने की तारीख के 20 से 24 वर्षो तक (वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस धारकों के लिए अतिरिक्त 2 वर्षों की छूट है।)
विज्ञापन अनुसूची जून एवं दिसंबर (www.afcat.cdac.in)
विज्ञापन जारीकर्ता भारतीय वायु सेना/ दिशा सेल
प्रशिक्षण अनुसूची वायु सेना अकादमी
अभ्यर्थी का वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शैक्षिक अर्हता 

अभ्यर्थी 10+2 स्तर पर भौतिक विज्ञान और गणित प्रत्येक में कम-से-कम 50% अंक के साथ अवश्य उत्तीर्ण होना चाहिए।

और

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंक के साथ तीन वर्ष की डिग्री में स्नातक या उसके समकक्ष हो।

अथवा

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी ई/बी टेक की डिग्री (चार वर्षीय कोर्स) न्यूनतम 60% अंको के साथ उत्तीर्ण हो या उसके समकक्ष हो।

अथवा 

अभ्यर्थी जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की परीक्षा का ‘क’ एवं ‘ख’ भाग या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। 

  • राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) विशेष भर्ती। 
  • एनसीसी विशेष भर्ती योजना एक विशेष भर्ती योजना है, यह उन स्नातक अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है जिनके पास एक वैध एनसीसी एयर विंग “सी” प्रमाणपत्र हो।
शाखा श्रेणी/ शीर्ष विवरण
उड़ान लिंग पुरुष एवं महिला
कमीशन के प्रकार पुरुषों के लिए स्थाई कमीशन तथा पुरुषों एवं महिलाओं के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन
आयु सीमा प्रशिक्षण के प्रारंभ होने की तारीख के 20 से 24 वर्षो तक (वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) धारकों के लिए अतिरिक्त 2 वर्षों की छूट है।)
विज्ञापन अनुसूची जून एवं दिसंबर (www.afcat.cdac.in)
विज्ञापन जारीकर्ता भारतीय वायु सेना/ दिशा सेल
प्रशिक्षण अनुसूची वायु सेना अकादमी
अभ्यर्थी का वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शैक्षिक अर्हता 

अभ्यर्थी 10+2 स्तर पर भौतिक विज्ञान और गणित प्रत्येक में न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण अवश्य होना चाहिए।

और

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंक के साथ तीन वर्ष की डिग्री में स्नातक या उसके समकक्ष हो।

अथवा

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी ई/बी टेक की डिग्री (चार वर्षीय कोर्स) न्यूनतम 60% अंको के साथ उत्तीर्ण हो या उसके समकक्ष हो।

अथवा 

अभ्यर्थी जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत)या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की परीक्षा का ए एवं बी भाग या उसके समकक्ष परीक्षा पास किया हो। 

अन्य पूर्व अपेक्षाएं एक वैध एनसीसी “एयर” विंग ‘सी’ प्रमाणपत्र होना चाहिए।
Upload Inner Image
FLYING BRANCH
facebook
youtube
linkedin
twitter
instagram
snapchat
game
पूछताछ करें