Skip to main content

एफकैट पाठ्यक्रम

परीक्षा विषय अवधि प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
एफकैट

अंग्रेज़ी Comprehension, Detect Error in Sentence, Sentence Completion/ Filling in of correct word, Synonym/ Antonym, Cloze Test or Fill in the Gaps in a paragraph, Idioms and Phrases, Analogy, Sentence Rearranging, Substitution in a Sentence/ One Word Substitution.


सामान्य जागरूकता इतिहास, भूगोल, खेल, राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय संगठन, कला एवं संस्कृति, व्यक्तित्व पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, भारतीय राजनीति, अर्थ व्यवस्था मूल विज्ञान आधारित प्रश्न, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, समकालीन मुद्दे (राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय ), रक्षा


संख्यात्मक क्षमता दशमलव अंश ,समय और कार्य, औसत / प्रतिशत, लाभ और हानि अनुपात और समानुपात,  साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, समय तथा दूरी एवं दौड़ (ट्रेन/ नांव एवं धाराएं) क्षेत्र एवं परिमाप, संभाविता, अंक प्रणाली तथा अंक श्रृंखला मिश्रित एवं अभिकथन नियम, घड़ी

तर्क एवं सैन्य अभिरुचित जांच मौखिक तथा गैर-मौखिक तर्क

02 घंटे 100 300

नोटः एन सी सी स्पेशल एंट्री अभ्यर्थियों के लिए एफकैट नहीं है।

  • सामान्य दृष्टिकोण
    • ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और एफकैट के लिए केवल अंग्रेजी में होंगे। 
    • अंकन स्कीम इस प्रकार हैः
      • प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे।
      • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक द्वारा जाएंगे।
      • अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
    • जहां भी लागू हो, प्रश्न भार मापन के मीट्रिक प्रणाली पर आधारित होंगे
    • अभ्यर्थियों तो ऑनलाइन एफकैट की परीक्षा में स्वयं शामिल होना होगा। किसी भी परिस्थिति में कोई स्क्राइब अथवा अभ्यर्थी को उसकी जगह पर शामिल होने/परीक्षा में सहयोग की अनुमति नहीं होगी।
Upload Inner Image
AFCAT Syllabus
facebook
youtube
linkedin
twitter
instagram
snapchat
game
पूछताछ करें