भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाली प्रथम भा वा से अफसर
30 जून 2012 को भारतीय वायु सेना में एयर ट्रैफिक कंट्रोल अफसर के तौर पर कमीशन प्राप्त करने वाली स्क्वाड्रन लीड़र शिखा पांडे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाली प्रथम भा वा से अफसर हैं और वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय खेल में पदार्पण किया।
उन्होंने सभी 3 प्रकारों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 5 विश्व कप : 2014 (टी20), 2016(टी20), 2017,2020 (टी20) और 2021 का हिस्सा रही हैं।
वर्ष 2019 में उन्हें वर्ष की आई सी सी महिला एकदिवसीय टीम में स्थान दिया गया।
उन्होनें खेल में उत्कृष्ठता के लिए दिलीप सरदेसाई पुरस्कार प्रदान किया गया।
Upload Inner Image