आई पी ई वी में निम्नलिखित जोन (क्षेत्र) होते हैः-
रिसेप्शन जोन
- इस जोन में एल ई डी पैनल होते हैं जिन पर भारतीय वायु सेना (भा वा से) के प्रेरणात्मक वीडियो दिखाए जाते हैं और करियर समबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु स्व-अन्योन्यक्रिया टच स्क्रीन इंफोर्मेशन कियोस्क भी उपल्बध हैं।
सिमुलेटर जोन
- यह जोन वी आर हैडसेट के माध्यम से भा वा से के विभिन्न ऑपरेशनों का वर्चुअल अनुभव करवाता है।
फ्लाइंग क्लोथिंग जोन
- इस जोन में भा वा से के बेड़े में शामिल विभिन्न वायुयान के छोटे मॉडल होते हैं जिनमें लड़ाकू वायुयान, परिवहन वायुयान और हेलिकॉप्टर शामिल होते हैं।
Upload Inner Image