- नेहरू विज्ञान केन्द्र में एप सी पी को 2020 में कमीशन किया गया लेकिन कोविड के कारण 2021 में इसे प्रचालन में लाया गया। एफ सी पी 4 सीजन्स बोटल के सामने डॉ. ई मोसिस रोड, वर्ली, मुम्बई- 400018 पर स्थित है। यह एफ सी पी सोमवार को छोड़कर पूरे सप्ताह सुबह 9:30 बजे से शाम 1700 बजे तक खुला रहता है। इसकी अवस्थिति नीचे दिए अनुसार है।
Upload Inner Image