Skip to main content

एन सी सी विशेष एंट्री/प्रवेश

  • राष्ट्रीय रक्षा कोर (एन सी सी) विशेष प्रवेश उन उम्मीदवारो के लिए है जिनके पास भारतीय वायु सेना स्कंध “ग” प्रमाण पत्र है। एन सी सी विशेष प्रवेश के माध्यम से निम्नलिखित विवरण के अनुसार उम्मीदवार उड़ान शाखा में ज्वॉइन कर सकते हैः-
लिंग पुरुष और महिला
कमीशन का प्रकार पुरुष के लिए स्थाई कमीशन और पुरुष एवं महिला के लिए शार्ट सर्विस कमीशन  
आयु प्रशिक्षण शुरु होने की तारीख तक 20 से 24 वर्ष कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (सी पी एल) धारकों के लिए 2 साल की अतिरिक्त छूट
विज्ञापन अनुसूची जून और दिसम्बर (www.afcat.cdac.in)
विज्ञापन जारी कर्ता भारतीय वायु सेना/दिशा सेल 
प्रशिक्षण केंद्र  वायु सेना अकादमी
अभ्यार्थी की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शैक्षणिक योग्यता

अभ्यार्थी का 12वीं कक्षा में गणित और भौतिकी प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

और

किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंको के साथ अथवा समतुल्य न्यूनतम तीन वर्ष स्नातक डिग्री कोर्स।

अथवा

किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंको के साथ अथवा समतुल्य बी ई/बी टेक डिग्री (चार वर्षीय कोर्स) 

अथवा

अभ्यार्थी जिन्होंने मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंको के साथ अथवा समतुल्य एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया अथवा एसोसिएट  मेंबरशिप ऑफ इंसटीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स(भारत) की भाग क और ख परीक्षा पास की हो। 

अन्य पूर्वोपेछिक  वैध एन सी सी “वायु” स्कंध ‘ग’ प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
Upload Inner Image
NCC SPECIAL ENTRY
facebook
youtube
linkedin
twitter
instagram
snapchat
game
पूछताछ करें