Skip to main content

वरिष्ठ स्तरीय अफसर

  • ग्रुप कैप्टन 
  • मेन एवं मैनेजमेंट का प्रभार लेन के पश्चात ग्रुप कैप्टन, एक निदेशक स्तरीय अफसर, मध्यम आकार के वायु सेना स्टेशन को कमांड कर सकते है अथवा विभिन्न वायु सेना  फार्मेशन में डिसीजन मेंकिग मैकेनिज्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

  • एयर कोमोडोर
  • एयर कोमोडोर प्रिसिपल डारेक्टर स्तर की अगली रैंक है। एक एयर कोमोडोर बडे वायु सेना स्टेशन को कमांड कर सकता है अथवा वायु सेना मुख्यालय पर स्टॉफ नियुक्तियों को कमांड कर सकता है।

  • एयर वायस मार्शल
  • वायु सेना पदानुक्रम में केवल कुछ साहसिक व्यक्ति ही इस ऊँचाई तक पहुँच सकते है।एयर वॉयस मार्शल रणनीतिक निर्णयो को लेने हेतु उत्तरदायी होता है।

  • एयर मार्शल 
  • पदानुक्रम में केवल एक रैंक नीचे होता है एयर मार्शल  अत्यधिक शाक्तियों को कमांड करता है। हालांकि, इन रैंकों में पदोन्नति का अवसर "चयन" के आधार पर होता है, जो प्रत्येक शाखा के लिए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या पर निर्भर करता है, साथ ही एक अधिकारी के अपने समकक्ष समूह के प्रदर्शन की स्थिति पर भी निर्भर करता है। 

Upload Inner Image
Senior Level Officers
facebook
youtube
linkedin
twitter
instagram
snapchat
game
पूछताछ करें