Skip to main content

यात्रा भत्ता

  • ए एफ एस बी परीक्षा में पहली बार शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सबसे कम दूरी के एसी-III टियर/ए सी चेयर कार अथवा सामान्य बस का किराये का यात्रा भत्ता दिया जाएगा।यदि पते में बदलाव होता है तो इसकी सूचना ए एफ एस बी केंन्द्र पहुँचने से पहले जरूर देनी चाहिए। आपको बोर्ड के सामने रेलवे टिकट/बस टिकट (हार्ड कॉपी) प्रस्तुत करनी होगी ऐसा न करने पर यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं किया जाएगा। अन्य सभी प्रकार के यात्रा साधनों के लिए यात्रा भत्ते सरकार द्वारा प्राधिकृत नियमों के अनुसार स्वीकृत होगें। यदि आप पहले से ही किसी भी चयन बोर्ड में एक ही प्रकार की प्रविष्टि के लिए उपस्थित हुए हैं, तो कोई टीए स्वीकार्य नहीं है। ऑनलाइन भुगतान के लिए अभ्यर्थियों को केंसिल चेक लेकर आना है। अभ्यर्थियों को अपने साथ हल्के रंग के कपड़ो में सफेद बैकग्राउंड के साथ हाल ही में खीचे गए 20 पासपोर्ट आकार के फोटो को लाने का सुझाव भी दिया जाता है।यह प्रलेखीकरण के लिए आवश्यक है।
Upload Inner Image
Travel Allowance
facebook
youtube
linkedin
twitter
instagram
snapchat
game
पूछताछ करें